मऊ के कुसमौर में युवक की ट्रेन से कटकर मौत
मऊ के कुसमौर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई… मृतक मजदूर था…और रोज की तरह मजदूरी के लिए जा रहा था…इसी दौरान रेलवे क्रांसिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गया…घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई… पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।