MAU कोरोना मरीज लेने गई मेडिकल टीम पर पथराव, भागकर बचाई जान
मऊ। शहर क्षेत्र के मदनपुरा निवासी एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम पुलिस को बिना बताये ही शुक्रवार को लेने पहुँच गई। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज़ को गाड़ी में बैठा ही रहे थे कि संक्रमित मरीज़ के परिजन व कस्बे के लोगो ने टीम पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे किसी तरह भागकर मेडिकल टीम ने अपनी जान बचाई। जबकि हमलें में एक फार्माशिस्ट गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी स्वास्थ्य टीम ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।

प्राप्त सूचना के अनुसार आज थाना दक्षिणटोला अन्तर्गत मदनपुरा पर एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी, जिसे लेने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला बोल दिया गया, जिसमें फार्मासिस्ट प्रमोद दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह भागकर मेडिकल टीम ने जान बचाई।
टीम में शामिल डॉक्टर एमए खान ने बताया कि जैसे ही संक्रमित मरीज को एंबुलेंस में लेकर हम लोग चलने को हुए, तभी युवक के परिवारजन सहित अन्य ने स्वास्थ्य टीम पर हमला कर दिया।
पत्थर लगने से फार्मासिस्ट प्रमोद दुबे का सिर फट गया। साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को चोटें आई। स्वास्थ्य टीम भागकर दक्षिणटोला थाने पहुंची थी। जहां पुलिस उनकी मदद में जुटी थी।
इस बारे में सीएमओ डॉ सतीशचंद्र का कहना है कि दोषियों पर करवाई करवायी जाएगी।
आरोपियों की पहचान कर की जायेगी कार्रवाई :सीओ
वहीं घटना के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मदनपुरा के रहने वाले एक युवक रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसे लेने और उसके परिजनों को क्वारन्टीन करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस को बिना सूचना दिये ही वहां पहुँच गये, जहाँ लगभग सैकड़ों की संख्या में लोगो स्वास्थ्य टीम ईंट-पत्थर तथा चाकू से हमला कर दिया, जिसमें फार्माशिस्ट गम्भीर रुप से घायल हुआ है, उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है साथ आरोपियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

