प्रशासन नहीं माना तो होगी आर-पार की लड़ाई : Ex. MP राजेश मिश्रा

मऊ। जनपद मऊ के पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक से किए गए लाठीचार्ज पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित कमेटी के लोगों ने एक पत्रक के माध्यम से डीएम से मिलने की कोशिश की पर डीएम के ना मिलने के कारण सिटी मजिस्ट्रेट जे एस सचान से मिलकर के कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत कराया गया साथ ही साथ यह मांग की गई कि दोषी अधिकारियों को ट्रांसफर किया जाए तथा कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमे को वापस करें और जो गंभीर रूप से घायल कार्यकर्ता है उसे मुआवजा दिया जाए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि हम प्रशासन को चेतावनी देते हैं यदि प्रशासन हमारी बातों को नहीं मानता है तो आर पार की लड़ाई होगी उत्तर प्रदेश सरकार विपक्ष के लोगों को कुचलने की रणनीति अपना रही है परंतु कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने संघर्षों से दमनकारी नीतियों का सामना करने के लिए तैयार और यदि आवश्यकता पड़ी तो हम मऊ के कांग्रेस जन के साथ आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को तैयार हैं। पूर्व सांसद मुस्तकीम ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभाओं में पुलिस प्रशासन गूंगी और बहरी हो जाती है और विपक्ष थोड़ा सा गतिविधि करते हैं तो इस सरकार का तंत्र पीछे लग जाता है मैं इस बात की निंदा करता हूं कि पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीछे से डंडों से मार करके घायल किया यदि उसके अंदर थोड़ी सी भी लज्जा रहती तो आगे चल रहे नेताओं से बातचीत कर समस्या का समाधान करती परंतु यह सरकार जिस जगह पर लाठीचार्ज की है वह एक तंग जगह था परंतु प्रशासन चाहती है कि लोगों को आपस में लड़ा कर हम अपना मोनोपोलिसिंग ठीक करें। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं और इस तमनसारी सरकार को उखाड़ फेंक देंगे अब वह दिन दूर नहीं है जब हम सारे कार्यकर्ता मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंक देंगे और आदरणीय प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे इस डेलिगेशन में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मिरिंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा के अलावा पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडे नसीम अहमद राज मंगल यादव संजय यादव हरिश्चंद्र दुर्घट कर त्रिभुवन भारती संजय सिंह शैलेंद्र सिंह सुरेंद्र राजभर सिकंदर प्रसाद ओम प्रकाश ठाकुर रफी अख्तर रमन पांडे मधुसूदन त्रिपाठी विनोद कुमार रामचंद्र राय रामचरित पांडे वीरेंद्र कुशवाहा छोटेलाल गौरव राय उमाशंकर सिंह अजय गुप्ता तौफीक इलाही सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

