अपना जिला

MAU में आज एक साथ 15 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव मऊ

मऊ । जनपद में आज मंगलवार को प्राप्त 78 रिपोर्ट में एक साथ 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि शेष 63 लोग नेगेटिव पाए गए।
जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्साधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि आज पॉजिटिव पाए गए लोगों में नगर के कतुआपुरा मुहल्ले से 8, निजामुद्दीनपुरा से 2, धरहूपुरा से 2 लोग, रोडवेज से 2 लोग व नगर के ही गालिबपुरा से 1 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन सभी लोगों का सैम्पल 4 व 8 जुलाई को एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया था।
आज का कोरोना मीटर
टोटल सैम्पल- 10412
टोटल प्राप्त रिपोर्ट- 8750
टोटल निगेटिव – 8488
आज पॉजिटिव- 15
टोटल पॉजिटिव- 275
मृत्यु- 3
एक्टिव पॉजिटिव – 150
स्वस्थ- 122
श्रीराम जायसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *