बात सेहत की

कमर, घुटना तथा कूल्हे के दर्द से हैं परेशान तो 23 मार्च को यहां मिलिए

मऊ। कमर घुटना तथा कूल्हे के दर्द से राहत तथा सीढ़ी चढ़ने में कठिनाई और बैठने में कष्ट से मुक्ति दिलाने वाली राष्ट्रीय लब्ध प्रतिष्ठित संस्था शैल्वी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अहमदाबाद के कुशल चिकित्सकों द्वारा नगर के संस्कृत पाठशाला स्थित राजस्थान भवन में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आगामी 23 मार्च रविवार को प्रातः 10बजे से 2बजे तक लगाया जाएगा।उक्त शिविर नगर की सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच तथा मारवाड़ी युवा मंच चेतना तथा राजस्थान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। शिविर मे जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डा विरल गोंडलिया तथा डा जगदीश बी के साथ साथ फिजियोथैरेपिस्ट डा पंकज सिंह अपनी सेवाओं को निःशुल्क देगें।
उक्त शिविर में भाग लेने के लिए शिविर के आयोजक सामाजिक सेवाओं के प्रतिमूर्ति बाबू लाल अग्रवाल तथा हिमांशू थरड़ से निम्न लिखित संपर्क नंबरों पर बात करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अपाइंटमेंट के लिए संपर्क
7069001001
7007302541
Babulal Agrawal
9884177301
Himansu Tharad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *