सर्प दंश से महिला की मौत
मधुबन/मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के विग्रहपुर में 55 वर्षीय महिला की सर्फ दंश से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शुभराती देवी अपने घर पर गृह कार्य को कर रहीं थी। उसी दौरान महिला को एक विषैलें सर्फ ने काट लिया ।यह देख महिला चिखने चिल्लाने लगीं। परिजनों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। यह देख चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। जैसे ही महिला की मौत की सूचना परिजनों को मिली दहाड़े मारकर रोने लगें । इनके करूण क्रंदन को देख उपस्थित लोगों की आंखे नम हो उठी।