जिला पंचायत अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र
०आपमें योग्यता और क्षमता है तो होगा सलेक्शन, यदि कोई बैरियर बना तो बैरियर को हटाने का काम करेंगे:मुख्यमंत्री
०सभी लोग ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे तो यूपी होगा नंबर वन की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश : मुख्यमंत्री
मऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार लखनऊ के लोकभवन में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। मुख्यमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति प्रत्र प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी परीक्षाएं निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के युवाओं को आश्वस्त किया कि यदि आपमें योग्यता और क्षमता है तो आपका सेलेक्शन जरूर होगा। इसके बाद भी यदि कोई बैरियर बनेगा तो उस बैरियर को हटाने का काम हम करेंगे। जो लोग फिर भी बेईमानी और भ्रष्टाचार फैलाएंगे तो उनकी संपत्ति को कुर्क करके गरीबों में वितरित करने का भी काम हम करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे तो यूपी नंबर वन इकॉनोमी बनेगा। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े सात साल में नियुक्ति की जो प्रक्रिया पारदर्शिता और शुचितापूर्ण ढंग से आगे बढ़ी हैं। यह सात वर्ष पूर्व संभव नहीं था। आज हमने साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नियुक्तियां की हैं। इन युवाओं ने अपनी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ प्रदेश को दिया है। आज जब हमारे पास मैनपावर की कमी पूरी हुई है तो यही प्रदेश जो देश के विकास का बैरियर माना जाता था, सरपट दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। देश के विकास का ग्रोथ इंजन बना है। साढ़े सात वर्ष पूर्व यह प्रदेश देश की सातवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता था, आज यही नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है। नियुक्ति की प्रक्रिया आज जितनी पारदर्शी, निष्ठा और ईमानदारी के साथ हो रही है, उसी निष्ठा और ईमानदारी से कार्मिक कार्य करने लग जाएंगे तो अगले तीन चार साल में यह प्रदेश नंबर एक अर्थव्यवस्था होगा। नंबर एक की अर्थव्यवस्था का मतलब, हर हाथ को काम होगा, हर चेहरे पर खुशहाली होगी, हर बेटी सुरक्षित होगी, हर व्यापारी का सम्मान होगा, अन्नदाता किसान प्रसन्न होगा और चहुंओर खुशहाली होगी।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज कुमार राय द्वारा जनपद मऊ के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
नियुक्ति पत्र वितरण के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत व लगन तथा उत्तर प्रदेश सरकार व मा0 मुख्यमंत्री जी के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता चयन प्रक्रिया से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। आप सभी कड़ी मेहनत व लगन से अपने कार्यो का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें।