अपना जिला

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे के पूरक हैं, मिलजुल कर कार्य करने से मऊ का ही विकास होगा : राजीव राय

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक सांसद की अध्यक्षता में संपन्न

मऊ। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय सांसद घोसी राजीव राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक के प्रारंभ में ही माननीय सांसद राय ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे के पूरक हैं। मिलजुल कर कार्य करने से हमारे जनपद का ही विकास होगा। अतः विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनकी प्रगति से नियमित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए उनके संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लें। मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद स्तर पर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान सांसद जी ने पोखरों के जीर्णोधार की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश डीसी मनरेगा को दिए, जिससे इनकी रैंडम जांच की जा सके। जनपद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की प्रगति एवं गढ्ढा मुक्ति हेतु प्राप्त बजट एवं उनकी खर्च की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश सांसद ने दिए, जिससे गड्ढा मुक्ति के कार्य की जांच हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान सांसद ने नए संशोधित मानकों के अनुसार सर्वेक्षण कार्य के पूर्व ही परिवार रजिस्टर अपडेट करने को कहा जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्वरोजगार प्राप्त लोगों की सूची भी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश उन्होंने दिए। सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेनों के सिल्ट सफाई की टेंडर प्रक्रिया की पारदर्शिता की भी जांच करने के निर्देश सांसद महोदय द्वारा दिया गया। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान बड़ी मात्रा में रिक्त पदों के दृष्टिगत उन्होंने विभाग की आवश्यकता अनुसार पदों की मांग की सूची उपलब्ध कराने को कहा तथा गो आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण कर इन स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में गोवंशों के लिए चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद जी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की उपस्थिति की नियमित जांच करने तथा विभाग के खाली पदों की सूची उपलब्ध कराने को कहा जिससे शासन से वार्ता कर आवश्यकता अनुसार कार्मिकों की नियुक्ति की जा सके। उन्होंने अवैध अस्पताल,ट्रॉमा सेंटर की भी जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही लाइसेंस धारक अस्पतालों की सूची भी सरकारी अस्पतालों में चश्पा करने को कहा। माननीय सांसद जी ने सरकारी डॉक्टरो के प्राइवेट प्रैक्टिस पर भी अंकुश लगाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। इसके अलावा 100 बेड शय्या अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती हेतु विशेष प्रयास करने के भी निर्देश सांसद द्वारा दिए गए। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने एमडीएम के तहत बच्चों को उपलब्ध कराने जाने वाले दूध की क्वालिटी की जांच करने तथा राइट टू एजुकेशन के तहत गरीब बच्चों हेतु निकटतम विद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जर्जर एवं नीचे लटके तारों को ठीक करने तथा बिना वजह वसूली के नाम पर लोगों को परेशान करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछले 1 साल में लोगों को जारी नोटिस एवं उन पर की गई कार्रवाई की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा। बैठक के दौरान कुछ जनपदीय अधिकारियों के अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके अनुपस्थित के वाजिब कारणों सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्त अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जाने वाली पाइपों के दौरान सड़कों की मरम्मत न करने का मामले संज्ञान में आने पर अधिशासी अभियंता जल निगम को पूर्ण कराए गए कार्यों की लिस्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश माननीय सांसद जी द्वारा दिए गए जिससे उनका रैंडम जांच हो सके। मधुबन विधायक जी द्वारा वाराणसी गोरखपुर मार्ग के निर्माण के दौरान कुछ किसानों के अभी तक मुआवजा नहीं मिलने की भी बात संज्ञान में लाई गई तथा इस पर आवश्यक कार्रवाई कर किसानों को तत्काल भुगतान करने की मांग की गई। विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु द्वारा प्रत्येक सब स्टेशन पर एक मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया जिससे खराब ट्रांसफार्मर होने पर तत्काल विद्युत सप्लाई संबंधित क्षेत्र में सुनिश्चित रहे। बैठक के दौरान सभापति सांसद ने अगली बैठक में इस बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन आख्या सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय, विधायक घोसी सुधाकर सिंह, विधायक मधुबन रामविलास चौहान, विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु एवं देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, ब्लॉक प्रमुख/ प्रतिनिधि, कई क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान तथा जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ,पुलिस अधीक्षक इलामारन, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *