Lockdown में हंसना ज़रूरी है।
एक महिला ने एक डॉक्टर से पूछा, मेरे पति बैंक से घर आते हैं, जूते एवं कपड़े बाहर उतरवाती हूँ, फिर डेटोल से पूरे शरीर को साफ करवाती हूँ फिर मैं उन्हें अच्छी तरह से नहलाती हूँ,
गला साफ करने के लिए नमक, नींबू मिले गरम पानी से ग़रारे करवाती हूं ताकि गला भी साफ़ हो जाए,
सैनिटाइजर से हाथ और पैर साफ करवाती हूं,
इन दिनों इतना पर्याप्त है या कुछ और भी करना है ?
डॉक्टर: चाहो तो उसे कुकर में डाल कर 3 सीटी और ले लो !😄😄
पति नहाने गया था
पत्नी ने उसका फोन चेक किया तो
कॉन्टेक्ट्स में एक नाम कोरोना लिखा था
उसने डायल किया तो
किचन में पड़ा उसका खुद का फोन बजने लगा ।
लाख समझाने पर भी पति बाथरूम से बाहर नही आ रहा
बोल रहा है कि मैं कोरनटाईन मेंं हूँ
🤪😬😁😆😆😆

