अपना जिला

किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा उत्सव मनाया गया

मऊ। अदरी मोड़ स्थित किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जहां बच्चों ने नव देवी दुर्गा के रूपों के बारे में जाना।बच्चों को बताया गया कि नौ दुर्गा देवियों को पापों की विनाशिनी कहा जाता है, हर देवी के अलग अलग वाहन हैं, अस्त्र -शस्त्र हैं परन्तु यह सब एक हैं और सभी परम भगवती दुर्गा जी से ही प्रकट होती है। इसमें दुर्गा जी ने महिषासुर का वध करके अधर्म पर धर्म की विजय को दिखाया। तथा इसी के साथ राम जी के द्वारा रावण का दहन होने से बच्चों को असत्य पर सत्य की विजय की सिख मिली।

इस पावन अवसर पर हमारे विद्यालय के बच्चे श्रेयांश राय, देवांश राय, सम्मानिता राय, आयांश गुप्ता, देविका राय, अन्य प्रताप सिंह, आस्था चौहान, आद्विक सिंह, आरव टनवानी, श्लोक शिवा, आरव सिंह, आद्विक सिंह, क्व्यान सिंह, पुण्य आरंभ देव, वैदिक शिवा, अंशिका राय, हार्दिक शिवा, अंशिका, दिव्यांशी बिंद, शिवराज, शिवांश तिवारी, शशांक, आरना, अंशुमन, रुद्र सिंह, अनंत सिंह, राजन, आदिष, खुशी सिंह, उन्नति मिश्रा आदि बच्चे उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *