राजकीय ITI मऊ कैंपस में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन
मऊ। राजकीय आईटीआई मऊ कैंपस में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें निम्नलिखित कंपनियों ने प्रतिभा किया 1-लेंसकार्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड 2-एन वी टी टेक्नोलॉजी लिमिटेड 3-अरिहंत स्पिनिंग मिल्स मलेरकोटला पंजाब 4-हिंडालको प्राइवेट लिमिटेड रेणुकूट सोनभद्र द्वारा आदि ने प्रतिभाग किया जिसमें 352 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 228 अभ्यर्थियों का चयन किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई कंपनियों द्वारा अपनी विभिन्न प्रकार की कार्य विधि व कार्य दायित्वों का निर्वहन के बारे में कंपनी एचआर द्वारा पूर्ण जानकारी दी गई प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव द्वारा लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सुभाष सिंह यादव कार्यदेशक अरुण आर्य कार्यदेशक राजेश कुमार सिंह अनुदेशक शारदानंद राय अनुदेशक रहमान प्रभारी फोरमैन कुशाग्र सिंह कुशवाहा सतीश चंद्र जितेंद्र विश्वकर्मा चंद्र प्रकाश प्रदीप कुमार श्रीमती मीरा यादव शशि वाला रमेश यादव राम प्रताप मल अभिषेक शर्मा सत्येंद्र प्रताप सिंह गंगेश वर्मा सरिता विश्वकर्मा उमाकांत यादव आदित्य पांडे आदि स्टाफ द्वारा मेले को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया इस मेले का संचालन मेला प्रभारी योगेंद्र यादव द्वारा किया गया।