इसलिए बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय के कायल हैं लोग
पढ़िए क्या हुआ जब बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय को एक छात्र ने उनका पोर्ट्रेट बना कर harayan से भेजा?

ये राजस्थान के चूरु ज़िले के रहनेवाले एक छात्र सुनील Chaudhry ने मेरा पोर्ट्रेट बना कर harayana के एक मेरे मित्र IPS अधिकारी के माध्यम से मुझसे सम्पर्क कर मुझे भेजा और मेरे पेज पर डालने का अनुरोध किया ,इसलिए डाल रहा हूँ .उनका कहना है कि राजस्थान के लोग विशेषकर नौजवान मुझे बहुत प्यार करते हैं और वे इससे ख़ुश होंगे .सुनील सहित देश भर की तमाम युवाशक्ति का बहुत बहुत अभिनंदन वंदन !🙏

