हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के साथ गलत किया था यह सच है क्या?
हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के साथ गलत किया था यह सच है और यही कारण है कि हम सबने इन्हें इतना भला बुरा कहा मगर
जो व्यक्ति पूरे देश में हेट किया जा रहा है, उसकी परफॉर्मेंस बिल्कुल खराब हो चुकी है और सबसे बड़ी बात उसके फील्ड में आते ही उसे सिर्फ अपने खिलाफ़ आवाज़ें सुनाई देती हों
उसके आगे सबसे भयानक इतना सब झेलने के बाद जब व्यक्ति होटल में जाए वहां उसे सांत्वना देने वाली पत्नी न हो और ऊपर से उसे पत्नी के गम में ही बेतहाशा पीड़ा भी झेलनी पड़े।
कितना भयानक होगा यह सब। एक मर्द के लिए यह सब सोचना भी रूह कंपा देगा।