कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम हेतु पूर्व सैनिकों के लिए सूचना

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में में पूर्व सैनिकों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर कारगिल विजय दिवस 2 दिन मनाया जाएगा जो निम्नवत होगा :-
- 25 जुलाई 20 22 दिन सोमवार को पूर्व संध्या पर सायं 4:00 बजे पूर्व सैनिकों द्वारा वीर शहीदों को नमन एवं श्रद्धांजलि सैन्य
युद्ध स्मारक स्मृतिका, डिफेंस सर्विस ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट पोनप्पा रोड जो न्यू कैंट से सदर बाजार की ओर जाती है जिस रोड में न्यू कैंट थाना तपोवन पार्क स्थित है व न्यू कैंट प्रयागराज में इसके नजदीक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया न्यू कैंट शाखा,आकाशवाणी,छावनी परिषद कार्यालय के समीप में स्थित है वहां पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी देंगे - 26 जुलाई 2022, दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को नमन एवं परिचर्चा कार्यक्रम, काफी अड्डा रेस्टोरेंट 16 / 9 थार्नहिल रोड ,धोबी घाट पेट्रोल पंप चौराहा के पास कानपुर वाली रोड सिविल लाइंस प्रयागराज में नजदीक स्वामी विवेकानंद मूर्ति चौराहा के पूरब सड़क के दक्षिण पटरी पर स्थित है वहां आयोजित होगा
जिसमें पूर्व सैनिक न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह (से नि), पूर्व सैनिक न्यायमूर्ति श्री श्री भगवान सिंह (से नि) विशिष्ट अतिथि के तौर पर सादर आमंत्रित है
उक्त दोनों कार्यक्रम में आप सभी पूर्व सैनिक,कारगिल युद्ध के प्रतिभागी युद्ध विजेता, वीर नारी ,समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण सादर आमंत्रित है कृपया उक्त तिथि समय व स्थानों पर दोनों दिन समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं, निवेदक श्याम सुंदर सिंह पटेल ,कैप्टन आर यस उत्तम ,आईसी तिवारी ,एसएन मिश्रा, गुनाई यादव, सीएल सिंह आदि सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज।