अपना जिला

11 अक्टूबर को हर अस्पताल में 18 वर्ष से कम उम्र की बेटियों का होगा निःशुल्क मेडिकल चेकअप

मऊ। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एससी तिवारी व सचिव डा. कंचन आज़ाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि  प्रायः ऐसा देखा जाता है कि कई कारणों से समाज में लड़कियों को नियमित मेडिकल चेक अप और बीमारी में भी समुचित मेडिकल सुविधाएं आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। आईएमए बच्चियों की इस स्थिति के लिए चिंतित है।
उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य के साथ आईएमए द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष तक की सभी कन्याओं के लिया नि:शुल्क ओपीडी परामर्श अभियान चलाएगा।
इस अभियान के महान उद्देश्य को देखते हुए, NIMA मऊ एवं IDA मऊ ने भी इसमें शामिल होने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।
कहा कि दिनांक11 अक्टूबर 2024 को IMA, IDA तथा NIMA के सभी डॉक्टरों के क्लिनिक एवम हॉस्पिटल में 18 वर्ष तक की सभी कन्याओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध होगा।
सचिव डा. कंचन आज़ाद ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह संदेश पहुंचेगा और ज्यादा से ज्यादा लड़कियां इसका फायदा उठा पाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *