मऊ के नए डीएम होंगे अरूण कुमार, UP में 01 दर्जन IAS का तबादला

उत्तर प्रदेश शासन ने आईपीएस अफसरों के बाद अब आईएएस अफसरों की तबादले की सूची जारी कर दी है। शासन में कई जनपदों के डीएम को हटाकर नए डीएम की तैनाती भी है जिसमें उत्तर प्रदेश में एक दर्जन IAS अफ़सरों के तबादले । डीएम अमेठी अरुण कुमार को डीएम मऊ के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद राकेश कुमार मिश्रा अब डीएम अमेठी होंगे। डीएम आजमगढ़ राजेश कुमार अब मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर होंगे। मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर अमृत त्रिपाठी को डीएम आजमगढ़ के पद पर भेजा गया है। डीएम बलिया अदिति सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है। डीएम शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह को अब डीएम बलिया होंगे। निदेशक भूमि अध्याप्ति, राजस्व परिषद के पद पर तैनात रहे उमेश प्रताप सिंह को डीएम शाहजहांपुर बनाया गया है।