अपना जिला

पहले सम्मान बिना मांगे मिलता था अब हक से छीनना पड़ता है : अजय

मऊ। पहले सम्मान बिना मांगे मिलता था अब हक से छीनना पड़ता है। इसी अधिकार की लड़ाई के लिए हम सभी को आपसी राग द्वेष मिटाकर सामाजिक और राजनीतिक चेतना के जागृति के लिए हुंकार रैली में गोरखपुर चलना है ।उक्त साहसिक संबोधन है मध्य देशीय वैश्य महा सभा के मऊ के अमिला नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तथा हुंकार रैली के जिला संयोजक अजय गुप्ता के। वे मऊ नगर के श्री शीतला माता मंदिर में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री गुप्त ने कहा कि बड़े ही हास्यास्पद बात है कि पहले वैश्य समाज अज्ञानी होते हुए भी एकता के सूत्र में बंधा हुआ था परंतु वर्तमान समय में शिक्षित होने के बाद भी अनेकता में बटा हुआ है।इस अवसर महा सभा के युवा संगठन के प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने मतभेदों अथवा निजी स्वार्थों को भुलाकर एकता के डोरी में बंध कर सामाजिक समरसता तथा राजनीतिक जागरण का सार्थक प्रयास किया जाए। बिना राजनीतिक जागरूकता के समाज का विकास असंभव है ।इस अवसर पर प्रबुद्ध वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डा रामगोपाल गुप्त ने कहा कि जब जब युवा और बुद्धिजीवी वर्ग अगड़ाई लेता है तब तब समाज और देश की दिशा और दशा बदल जाती है। रैली के सह संयोजक मनोज कुमार गुप्ता नगर संयोजक मुकेश गुप्ता संजय गुप्ता ने भी संबोधित किया। अंत में सभी लोगो ने आगामी 22दिसंबर को हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए शपथ लिया।

बैठक में मुख्य रूप से मयंक मद्धेशिया जिलाध्यक्ष युवा रोशन मद्धेशिया दीपक गुप्ता शिवशंकर गुप्ता शुभम मद्धेशिया राजीव गुप्ता पवन कुमार अमन गुप्ता संजीव गुप्ता विनोद गुप्ता बजरंगी लाल गुप्ता अनूप कुमार विजय कुमार समेत पचासों युवा उपस्थित रहे। संचालन हेमराज मद्धेशिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *