अपना जिला

राष्ट्रीय बचत योजना की प्रगति में मऊ का प्रदेश में द्वितीय व मंडल में प्रथम स्थान

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बचत योजना की प्रगति में जनपद का वार्षिक लक्ष्य एक अरब 50 करोड़ 98 लाख के सापेक्ष क्रमिक शुद्ध जमा धनराशि एक अरब 76 करोड़ 62 लाख 54 हजार की प्राप्ति हुई है। जिला बचत अधिकारी डॉक्टर शैलेश कुमार ने बताया कि क्रमिक शुद्ध जमा धनराशि किए जाने पर प्रदेश में जनपद का द्वितीय स्थान तथा आजमगढ़ मंडल में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बचत योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभिकर्ताओं को लक्ष्य वितरण कर निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है, तथा नए अभिकर्ताओं की नियुक्ति पर बल भी दिया जा रहा है। इसके अलावा जिला बचत अधिकारी द्वारा विश्वास दिलाया गया कि जनपद मऊ अगले कुछ माह में प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *