असीमित सुरक्षित व्यापार के लिए जीएसटी जरूरी : रामानुज मिश्रा

० जीएसटी से व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं
० जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारियों को दुर्घटना में मृत्यु के बाद ₹ 10 लाख रुपए का मिलता है सहयोग
० जीएसटी जागरूकता पंजीकरण मेगा सेमिनार में व्यापारियों को संबोधित करते हुए राज्य कर उपायुक्त रामानुज मिश्रा ने कहा
मऊ। जीएसटी से व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं बल्कि इसमें पंजीकरण कराकर असीमित व सुरक्षित व्यापार का लाभ लेना चाहिए। जिसके तहत निर्भीक होकर पूरे देश में अपना व्यापार स्थापित कर सकेंगे। उक्त बातें नगर के एक हाल में जीएसटी जागरुकता पंजीकरण मेगा सेमिनार को संबोधित करते हुए राज्य कर उपायुक्त रामानुज मिश्रा ने व्यापारियों से कहा। उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी पंजीकरण से लेकर जीएसटी टैक्स भरने तक की सारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो गई हैं। आप घर बैठे मोबाइल से रजिस्ट्रेशन ही नहीं बल्कि जीएसटी टैक्स का भुगतान भी कर सकते हैं। जिसकी सारी सुविधाएं आपको एसएमएस के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी।

इसी क्रम में उपायुक्त आर के यादव ने बताया कि जीएसटी पंजीकरण के लिए केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर या किसी जन सुविधा केंद्र से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। जिसके 3 दिन अंदर मोबाइल नंबर व यूजर आईडी पर रजिस्ट्रेशन पंजीकरण संख्या, आईडी व पासवर्ड उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसका प्रमाण पत्र डाउनलोड कर आसानी पूर्वक प्रिंट निकाला जा सकता है। सहायक आयुक्त आशीष मिश्रा व अभिषेक कुमार सिंह ने व्यापारियों के प्रश्नों का जवाब व जानकारी देते हुए कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन से केवल व्यापार में सुगमता ही नहीं बल्कि ₹ 10 लाख रुपए के आकस्मिक दुर्घटना बीमा का लाभ भी प्राप्त होता है। जीएसटी रजिस्टर्ड के तहत व्यापार करने के दौरान किसी भी दुर्घटना में व्यापारी मृत्यु के उपरांत परिजनों को ₹10 लाख की सहयोग राशि भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहाकि कोई भी समस्या होने पर ऑनलाइन पोर्टल से लेकर राज्य कर कार्यालय तक सुगमता पूर्वक समस्या का समाधान कराया जाता है। सहायक आयुक्त आलोक चंद्र गौतम ने बताया कि जो व्यापारी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं अगर वह व्यापार करते हैं तब भी उन्हें खरीद बिक्री का विवरण रजिस्टर में रखना ही होगा। इससे बेहतर होगा कि वह जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ उठाएं व जीएसटी टैक्स भर कर राष्ट्रहित में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर शेषनाथ रावत, दिनेश कुमार भारती, सूर्यनाथ शर्मा, जितेंद्र कुमार, एनएन पांडेय, अतुल तिवारी, मनोज सोनकर, हरिनाथ मौर्या, केशव गुप्ता, इम्तियाज अहमद व हरेन्द्र कुमार सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
