उत्तर प्रदेश

भाजपा सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के मद्देनजर युवाओं को मिला टैबलेट व स्मार्टफोन

गाजीपुर। शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु हो रहे टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण हो रहा है। इस कड़ी में सोमवार को ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां द्वारा संचालित ओमजी महाविद्यालय गौरा, कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन से सम्बद्ध डॉ. बीआरए पालीटेक्निक कालेज मरदापुर, केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी-शादियाबाद, समता पीजी कॉलेज सादात पर आधा दर्जन से अधिक कालेजों के हजारों छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया गया। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कालेज प्रशासन के सहयोग से टैबलेट वितरण हुआ, जिसे पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जखनियां के ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा संचालित तीन कालेजों में अध्ययनरत 326 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया। ओमजी महाविद्यालय में एमए फाइनल के 141, ओमजी आईटीआई के 107 और शाश्वत सूर्यवंशी महाविद्यालय में एमए फाइनल के 48 छात्र-छात्रा उत्तर प्रदेश शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित हुए। वहीं साबिर अली आईटीआई कालेज मंदरा के 135छात्रों को भी टैबलेट दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, भाजयुमो के राजेश भारद्वाज, प्रमोद वर्मा, प्रबन्ध निदेशक डा. मनोज कुमार सिंह, अटल सिंह, आख़िलानन्द सिंह, अर्जुन पाण्डेय, छोटे, प्रमोद उर्फ पप्पू, अजीत काली, आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी शादियाबाद पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, मनिहारी के बीडीओ बृजेश अस्थाना, प्रबन्धक सुरेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, लेखपाल प्रियंका सिंह, माला रानी, दिग्विजय राय, कुंदन सिंह आदि की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया गया। यहां राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र व केदार फौजदार महाविद्यालय के कुल 186, हरिश्चंद्र आईटीआई कालेज मौधियां के 95 और विजय आईटीआई बड़नपुर के 110 लाभार्थियों को टैबलेट मिला। उधर डा. भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज मरदापुर पर जखनियां के एसडीएम अनिरुद्ध सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टैबलेट वितरण का कार्य हुआ। एसडीएम ने कहा कि इस टेबलेट का सदुपयोग करते हुए आगे की शिक्षा में इसका उपयोग करें एवं तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ें। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि टेबलेट वितरण से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा मिल रहा है। यहां मेजबान कालेज के साथ ही मां काली आदर्श आईटीआई कालेज शिशुआपार सहित चार अन्य आईटीआई कॉलेजों का टेबलेट वितरण प्रोग्राम था। आगंतुकों का स्वागत कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। इस दौरान प्रिंसिपल दिलीप राठौर, मां काली आईटीआई शिशुआपार के प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार राय, प्रबंधक ताहिर हुसैन, प्रवेश कुमार, आदर्श राय, जितेंद्र यादव, सुधीर यादव सहित कालेज परिवार के लोग उपस्थित रहे। अगली कड़ी में समता पीजी कॉलेज पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीकालीचरण जी आईटीआई के 82 व इन्द्रदेव रामनवल बनाफर महाविद्यालय डहरमौवा के 78 छात्र-छात्राओं को बीडीओ शिरीष वर्मा, भाजपा नेता रामराज बनवासी, प्रबन्धक इंजी. सभाजीत सिंह, प्राचार्य डा. अजय शुक्ला, पूर्व प्राचार्य डा. कमलेश यादव, पूर्व प्राचार्य डा. रणजीत यादव, अभिषेक यादव, बालचंद्र यादव, राकेश सिंह सहित महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *