खास-मेहमानमिसाल-ए-मऊ

देवकली देवलास:अद्भुत धार्मिक स्थल, facebook पर देखिए आज 04 बजे देश के कवि विनय विनम्र का Live काव्यपाठ

देवलास निवासी कवि देवकांत पाण्डेय द्वारा संचालित कार्यक्रम…

श्री विनय विनम्र जी का परिचय :

विनय विनम्र जी का पूरा नाम विनय शुक्ल “विनम्र”
है । वर्तमान में आप दिल्ली में रहते हैं और आपका मूल निवास: ग्राम-कनइल, तहसील-बास गाँव, जिला- गोरखपुर है । आप वीर रस के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि, उच्च कोटि के वक्ता व एक बेहतरीन मंच संचालक हैं ।
वैसे तो आप सभी विधाओं में कविता लेखन और काव्य पाठ करते हैं लेकिन मुख्य रूप से आप की पहचान एक ओजस्वी कवि की है । आपने हिन्दी, भोजपुरी कवि के रूप में देश के सबसे प्रतिष्ठित दिल्ली के लाल किला पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन (हिन्दी, भोजपुरी) में कई बार काव्यपाठ किया है । आप “सब टी वी” “वाह वाह क्या बात है” एवं अनेक टी वी चैनलों, समाचार चैनलों,आकाशवाणी, दूरदर्शन तथा देश-विदेश में बहु प्रतिष्ठित काव्य मंचों से अनवरत काव्यपाठ किया है।
आपको बहुत सारे सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें “साहित्य समर्पण सम्मान”,”महामना मदन मोहन मालवीय स्मृति सम्मान”,”राष्ट्र कवि दिनकर” एवं “हरिवंश राय बच्चन स्मृति सम्मान”, “ऋतुराज सम्मान”,”छुपा रुस्तम सम्मान”,”श्रेष्ठ कवि सम्मान”,”काव्य प्रतिभा सम्मान”,”विशिष्ठ कवि सम्मान”,”कलमवीर सम्मान”,”विश्व हिन्दी सेवा सम्मान”,”विशिष्ट मानव रत्न सम्मान” इत्यादि उल्लेखनीय हैं ।

https://www.facebook.com/devkalidevlas/
जुड़िए अपने जनपद के पेज देवकली देवलास से

प्रकाशित काव्य कृति: “मानस के गीत”

प्रकाशनाधीन काव्य कृति:
“हे भारत के वीर”

आप सभी से अनुरोध है कि दिनांक 09/08/2020, रविवार को अपराह्न 4 बजे इस पेज से जुड़कर इस कार्यक्रम का आनंद लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373