पुण्य स्मरण

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय की 84वीं जयंती मनाई गई

मऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जनपद के विकास पुरुष स्व. कल्पनाथ राय की 84वीं जयंती शनिवार को उनके पैतृक गांव सेमरी जमालपुर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जनपद के कोने कोने से पहुंचे लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। जयंती के अवसर पर सुंदरकांड पाठ एवं भजन का कार्यक्रम भी हुआ।
स्व. कल्पनाथ राय की पुत्रवधु डा. सीता राय ने सर्व प्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने बताया कि आज पिताजी की जयंती के अवसर पर कल्पनाथ राय स्मृति सेवा ट्रस्ट को समर्पित कर रही हूं, जिसका मूल उद्देश्य जिले के जरूरतमंदों, असहायों, गरीबों की सहायता एवं महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाना है। बताया कि इस संस्थान द्वारा समय समय पर अन्य सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य भी किए जाएंगे। इस संस्था के जिम्मेदार किसी भी विषम परिस्थिति में लोगों की सेवा एवं सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि इस संस्थान के माध्यम से वह अपने श्वसुर की दी हुई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता अरिजीत सिंह, मुन्ना दुबे, संतोष सिंह, कांग्रेसनेत्री पूजा राय, गोपाल तिवारी, रागिनी मिश्रा, प्रीतुलता पांडेय, वीरेंद्र इंजीनियर, योगेंद्रनाथ राय, राष्ट्रकुंवर सिंह, हनी मिश्रा के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग, समाजसेवी एवं पत्रकारों ने पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में डा. सीता राय ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *