कर्मचारियों ने मनाया AIIMS चिकित्सा अधिक्षक डॉ.संजीव लालवानी का जन्मदिन
एम्स दिल्ली के कर्मचारियों ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल
साइंस के चिकित्सा अधिक्षक श्री डॉ.संजीव लालवानी का जन्मदिन मनाया.
और उन्हें इस खास दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस बेहद खास मौके पर डॉ.संजीव ने केक काटा और वहां मौजूद लोगों की बधाईयां स्वीकार की.
चेहरे पर चमक …गजब का हौसला और आत्मविश्वास से लबरेज…. श्री डॉ.सजीव लालवानी की पहचान कुछ इस तरह ही है..
एक ऐसे शख्सियत जिनसे मुलाकातभर से ही गजब की ऊर्जा और सुकून मिलता है…जिसने अपने कार्यक्षेत्र में कई मुकाम हासिल किए हैं…जो एक कुशल चिकित्सक, एक बेहतरीन प्रशासक और उतने ही शानदार इंसान भी हैं…
आज उनके जन्मदिन के मौके पर एम्स के कर्चमारी जमा हुए और उनके लम्बी आयु के साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य और उनकी तरक्की की शुभकामनाएं की और उन्हें ढेर सारी बधाईयां दी…
उनके प्रशासन में एम्स हर रोज नया मुकाम और किर्तीमान हासिल कर रहा है…जो मरीजों के साथ-साथ कर्मचारियों की नब्ज को भी काफी बेहतर ढंग से समझते हैं…
और उसका समाधान करते हैं.
इस मौके पर एम्स कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता संतदेव चौहान भी मौजूद रहें…और उन्होंने एम्स दिव्यांग कर्मचारियों की तरफ से तरफ से डॉ.सजीव लालवानी जी को पुष्पुगुच्छा देकर जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां दी और
ईश्वर से डॉ. संजीव के लिए बेहतर स्वास्थ्य और लंबी दिर्घायु होने की प्रार्थना की.
वहीं कई और एम्स कर्मचारियों ने संजीव को जन्मदिन की बधाईयां दी और उन्हें केक खिलाया.