चांद दिखा, कल मनायी जाएगी ईद
मऊ। पवित्र रमज़ान माह के तीस रोज़े पूरे होने के बाद देशभर में आज 24 मई दिन रविवार को ईद का चांद नज़र आया जिसके बाद कल 25 मई सोमवार को पूरे देश में मुसलमानों का पर्व ईद-उल-फितर मनाया जाएगा।
ऐसा पहली बार है जब सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में ही ईद का त्योहार मनाएंगे।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, जिससे देशभर में धार्मिक स्थल बंद हैं और सभी सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी है। लिहाजा इस बार की ईद लॉकडाउन 4.0 में मनाई जाएगी। इस दौरान किसी को ईदगाह या मस्जिद में जमा होने की इजाजत नहीं है।

