दवा विक्रेता कल्याण समिति ने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने का लिया संकल्प

घोसी/मऊ। दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को देर सायं संपन्न हुई जिसमें सभी दवा व्यापारी उपस्थित रहे, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि इस वर्ष शासन के आदेशानुसार 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा और इन सात दिनों में दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के द्वारा देशभक्ति रंगा रंग कार्यक्रम भी होगा, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी को बताते हुए कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकान खोलने के बाद तुरंत अपने दुकान के उपर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और शाम दिन डूबने से पहले उतार लेगें और यही क्रम लगातार 17 तारिख तक चलेगा जो कि सभी के लिए अनिवार्य है, सबसे पहले देश उसके बाद ही धर्म, देश का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा, महामंत्री निर्भय पांडेय ने भी कहा कि सभी को झंडा लगाना अनिवार्य है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे से पकड़ी मोड़ से मझवारा मोड़ तक तिरंगा यात्रा भी निकलेगा जिसको शुरु करने के लिए जिले से औषधि निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह और उपजिलाधिकारी घोसी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जिसमें सभी दवा व्यापारी भाग लेंगे और जिनको भी अपने देश से प्यार है वह भी भाग लेंगे, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, महामंत्री निर्भय पांडेय, सचिव रमेश चंद्र सिंह, संरक्षक तीर्थराज सिंह, संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, प्रतीक राय, हरेंद्र यादव, रोहित गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजन बरनवाल, सुनिल मिश्रा, मिडिया प्रभारी नवनीत चौरसिया, चंदन सिंह, जंग बहादुर यादव, सूर्यनाथ चौरसिया, बृजभान यादव, शोएब निजामी, साहित सभी दवा व्यापारी उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।