झूठी/भ्रामक खबरों को शेयर/प्रसारित ना करें, रहे सावधान : साइबर क्राईम सेल मऊ

मऊ जनपद की साइबर क्राईम सेल ने आम जनता के सूचनार्थ कुछ विशेष बातें साझा किया है। जो जनता के हित व समाज हित में काफी उपयोगी है। निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दें …
किसी भी खबर या सूचना से सम्बन्धित फेसबुक, ट्विटर, व्हाटसएप, और अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर कुछ नकली, असत्यापित या भ्रामक सूचना प्रासारित हो रही है। इस तरह की सूचना पर भरोसा ना करें, और ना इसे शेयर करे।
1-किसी सन्देश/विडियों बिना सत्यता/प्रमाणिकता की जाँच किये बिना ना आगे बढ़ाय, ना साझा करें, सर्वप्रथम इसे प्रमाणिक सरकारी स्त्रोतों/ वेबसाइटों से सत्यापित करें।
2-आपके द्वारा फर्जी/असत्यापित, समाचार/सामग्री का प्रसार होने पर आप के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
3-यदि किसी भी फेसबुक, ट्विटर, व्हाटसएप, और अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म कोई फर्जी खबर, जो सम्प्रदायिक हिंसा/घृणा आदि का कारण बन सकता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
सावधान रहें ,सर्तक रहें।
आपकी सेवा में, सदैव तत्पर।
साइबर क्राईम सेल
जनपद मऊ
