पार्टी बंदी के तहत निर्माण कराकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई तो प्रधान ही नहीं सचिव भी होंगे जिम्मेदार : डीएम
मऊ। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि समूचे जनपद में रविवार की साप्ताहिक बंदी अनिवार्य रूप से लागू कर दी गई है।
कहा कि साप्ताहिक बंदी सिर्फ लॉक डाउन तक ही नहीं बल्कि सामान्य दिनों में भी अनवरत अनिवार्य रूप से जारी रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार को सिर्फ आवश्यक सेवाएं दवा, सब्जी, बैट्री, चार्जिंग, दूध, किराना की दुकाने निर्धारित समयानुसार खुलेंगी। इसके अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी।
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यदि कहीं भी ग्राम प्रधान पार्टी बंदी के तहत निर्माण कराकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो प्रधान ही नहीं बल्कि सचिव जिम्मेदार होंगे। इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि प्रधान को ऐसे स्थलों पर निर्माण करना है तो पहले तहसील से सीमांकन कराकर कार्य करने के बाद यानी पर्याप्त अनुमति के साथ निर्माण कराने की इजाजत होगी ।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोपगंज से हॉटस्पॉट की स्थिति खत्म कर दी गई है। सामान्य दिनों की तरह सामान्य कामकाज नियमानुसार चलेंगे।

