स्वर्ण आभूषण व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर सौंपा डीएम को ज्ञापन
मऊ। लॉक डाउन के दौरान सर्राफा कारोबारियों की समस्याओं को लेकर शनिवार को मऊ सर्राफा मंडल व मऊ स्वर्णकार समाज का प्रतिनिधिमंडल जिले के वरिष्ठ सर्राफा कारोबारी विजय सर्राफ के नेतृत्व में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी से मिलकर समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा। इस दौरान सर्राफा कारोबारी मनीष वर्मा, विष्णु कुशवाहा, जवाहर लाल चौहान ने सर्राफा कारोबारियों की समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीते 25 मार्च से चल रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में सातवें दिन व्यवसायियों के कुछ और वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करने की घोषणा किया। इसमें अब रविवार से जिले में सर्राफा, साइकिल व चश्मे की दुकानें खोलने की घोषणा किया, लेकिन इसके पूर्व दुकानदारों को जिला प्रशासन से लिखित अनुमति लेनी होगी। साथ ही दुकान के सामने शारीरिक दूरी को बनाए रखने की जिम्मेदारी भी दुकानदार की होगी। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद सीमित संख्या में शादी-विवाह के कार्यक्रम की सशर्त अनुमति दिए जाने के बाद लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए आभूषणों की दुकानें भी खोलने की छूट दी जा रही है। लोगों के आवागमन की समस्याओं को देखते हुए साइकिल की दुकानें भी खुल सकेंगी। वे भी अपनी दुकानें खोल सकते हैं बशर्ते कि पूर्व अनुमति लेकर वे दुकानें खोलें और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आभूषण की दुकानों के खुलने का समय भी सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक ही निर्धारित किया गया है।
