पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से 40 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 79 हजार लोगों की मौत हो गई है, हालांकि 14 लाख 18 हजार लोग ऐसे भी हैं जिन्हें खतरनाक कोरोना वायरस से बचाया जा सका हैइस वायरस ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, एक तरफ यहां 79 हजार 600 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है, तो वहीं दूसरी 13 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है,अमेरिका के अलावा यूरोपीय देशों पर भी कोरोना ने जमकर अटैक किया है, अमेरिका के बाद स्पेन, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी पर कोरोना ने खूब कहर बरपाया है, जबकि रूस अब दुनिया का चौथा ऐसा देश बन गया है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. इन देशों के अलावा दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना वायरस के ्अटैक से बेहाल हैं, जबकि चीन जहां से ये वायरस पूरी दुनिया में फैला वहां हालत पूरी तरह से काबू में है, वहां हर रोज एक से दो नए मामलों की ही पहचान हो रही है, यही वजह है कि सब कुछ नॉर्मल हो गया है.

