उत्तर प्रदेश

जीवनदीप प्राइवेट ITI कॉलेज में योगी सरकार के स्मार्टफोन, टेबलेट का वितरण

जखनियां/गाजीपुर। जीवनदीप प्राइवेट आईटीआई कॉलेज किशुनपुरा पर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन, टेबलेट का वितरण मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर जखनिया नायब तहसीलदार जयप्रकाश, मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मनोज कुमार सिंह व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। युवा पढ़ें, आगे बढ़े उसके लिए जो भी संसाधन उनको चाहिए प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा आज के वर्तमान दौर में जिस प्रकार से कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई का वातावरण बना, यह टेबलेट युवाओं के लिए कारगर साबित होगी। श्री सिंह ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का यही सपना है कि हमारे युवा पढ़ लिख कर आगे बढ़े, आत्मनिर्भर बने और देश का नाम आगे करें। आज के इस टेक्नोलॉजी युग में स्मार्टफोन और टेबलेट के द्वारा युवा नए तकनीकी का आविष्कार कर सकते हैं, नए एप्स बना सकते हैं, भारत की सुरक्षा और नए उपकरणों के निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। आज पूरा भारत मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया, स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जैसे पूर्व में यहां के ज्ञानी लोगों ने पूरे विश्व में अपना डंका बजाया था, वैसे ही आज के युग में हमारे पढ़े-लिखे युवा वैज्ञानिक भारत का डंका पूरे विश्व में बजा रहे हैं। आप युवाओं के बदौलत भारत आगे बढ़ रहा है, आने वाला समय भारत का होगा हमारे युवा इसके माध्यम से खुद ही नौकरी नहीं करेंगे, वरन स्कील के क्षेत्र में आगे बढ़ कर नौकरी देने का काम करेंगे, यही प्रदेश और देश कि सरकार की मंशा है। युवा अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाएं और आगे बढ़े इस अवसर पर यही मैं शुभकामनाएं देता हूं। टैबलेट पाकर सभी उपस्थित छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिंह, प्रिंसिपल अमित गुप्ता, अजीत सिंह काली, ओम सिंह, प्रमोद उर्फ पप्पू सहित विद्यालय के स्टाफ और मेधावी छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373