अपना जिला

प्रशिक्षण से प्रशिक्षित युवा राजनीति एवं समाज सेवा तथा सूचना तकनीक और प्रशासनिक सेवाओं में स्थान अर्जित कर अपनी पहचान बना सकते हैं

मऊ। नेहरू युवा केंद्र जनपद के सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों में रहने वाले युवाओं में प्रतिभा की पहचान करके प्रतिभा को निखारने का काम करता है। यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। यहां के निकले हुए युवा नेता अपने कार्य क्षेत्रों में विशिष्टता प्रदर्शित करके मऊ का नाम रोशन करेंगे उक्त उद्गार नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा शक्ति को संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।इस अवसर पर किसान नेता देवेंद्र सिंह ने युवा शक्ति को रचनात्मक दिशा देने के लिए जलती हुई आग को बुझाने जैसा कार्य करन में सहयोग करने का आवाहन किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन युवा नेता एवं पूर्व ग्राम प्रधान और युवा मंडल हसनपुर के पूर्व अध्यक्ष राम नवल राही ने युवाओं को अपने गीत से मंत्रमुग्ध कर लिया । इस अवसर पर सोनल चौबे और चांदनी ने अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में शेर नारायण सिंह नरेंद्र तिवारी अर्जुन विजय कुमार एडवोकेट अमरनाथ प्रजापति और वॉलीबॉल कोच राम जन्म चौहान ने प्रशिक्षण प्रदान किया। युवा नेतृत्व प्रशिक्षण के दौरान सुबह में योग श्रमदान शैक्षिक सत्र के अंलावा समूह चर्चा मुद्दा आधारित जागरूकता सत्र लेक्चर तथा शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा ए पी ए ओम प्रकाश मिश्र ने आभार व्यक्त किया। संचालन प्रशिक्षक नारायण सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *