दवा व्यापार वेलफेयर ने राजेश तिवारी को दिया कोरोना विभीषिका का सम्मान
मऊ। दवा व्यापार वेलफेयर सोसाइटी, मऊ के अध्यक्ष शिवजी राय और सेक्रेटरी प्रवीण पांडेय के द्वारा नगर के पुरानी तहसील स्थित दवा व्यवसायी राजेश कुमार तिवारी ( प्रोप्राईटर: शशांक मेडिकल्स, मऊ) को कोरोना विभीषिका के समय सामाजिक योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर दवा व्यापार वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी राजेश सिंह, रवि प्रताप सिंह, राकेश तिवारी, के के राय, सोनू, आनंद व अन्य की उपस्थिति रही।
लोकसेवा न्यास के अध्यक्ष आंनद प्रताप सिंह और आम का फलदार पौधा प्रदान कर शुभकामनाएं दीं।


