हंसना मना है!

इस वीडियो को आपने नहीं देखा तो क्या देखा ?

आपने अपने जीवन में बहुत से हंसी चिचोली के फिल्म चुटकुले आदि को पढ़ा और सुना होगा। लेकिन इस कोरोना वायरस के कोविड काल में यह एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पेज ठहाका सम्मेलन पर वायरल होते हुए मिला है। जिसकी करोना काल में अति आवश्यकता थी। पता नहीं आपने इस वीडियो को सुना है या नहीं सुना है। लेकिन यह वीडियो आज ही मेरे हाथ लगी है और जब मैंने इसके कलाकार को जानने की कोशिश की तो नाम तो नहीं पता लग पाया लेकिन इस वीडियो को बनाने वाले कलाकार को पूरे देश के तरफ से सैल्यूट है। जिसने इस वीडियो को बार-बार सुनने पर मजबूर किया। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बारे में किसने क्या कहा…

अखिलेश कुमार वर्मा लिखते हैं हल्के अंदाज में बडे़ बोझ हल्के कर दिये इस गाने ने पूरा जीवन दर्शन की हकीकत बयां कर दी बड़का वाला थैंकू

गोवर्धन पुरोहित लिखते हैं इस वक्त इसी गाने की जरूरत थी बहुत-बहुत धन्यवाद मनोरंजन थोड़ा करने के लिए

अरविंद कुमार लिखते हैं आपने तो पूरे जीवन दर्शन करा दिया आपने मजा आ गया।

इमरान बगवन लिखते हैं बहुत दिनों बाद देवांग पटेल का पुराने अंदाज में गाना सुनने में आया। वेल डन

आर्यन राम लिखते है सारे थकावट ही दूर कर दिया इस गाने ने।।।वह भाई कॉन्सेप्ट अच्छा था

प्रवीण मोहता लिखते हैं भाई मजा आ गया। ऐसे ही और वीडियो बनाते रहे । मौजूदा परिस्थितियों में लोगो को प्रसन्न रहने के लिए बहुत ही सुंदर गीत है ।

छात्र नेता हरीश चंद्र कुरील लिखते हैं कि बड़ा अच्छा लगा भाई जीवन सन्तोष कर के जीना चाहिए नमस्कार।

एडवोकेट अखिलेश वर्मा लिखते हैं मौजूदा परिस्थितियों में लोगों को खुश करने के लिए प्रसन्न रहने के लिए बहुत सुंदर गीत है यही जीवन का सार है।

https://www.facebook.com/Thahakasammelan/videos/963752274378101/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *