आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
मऊ 23 सितंबर 2024। यूपी के राज भवन में प्रदेश में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के मामले में अधिकारियों को सम्मानित किया। जिसके तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों सुविधा संपन्न बनाने को लेकर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सीएमओ डा राहुल सिंह ने बताया कि जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों के रखरखाव और सुविधा संपन्न बनाने को लेकर मऊ जिले का उत्कृष्ट स्थान रहा, जिसमें की 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिए लेकर उसे आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाया गया जिसकी काफी चर्चा रही।
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य इंडिकेटर में इधर लगातार मऊ यूपी सीएम डैशबोर्ड पर अंडर फाइव रहकर अपना प्रदर्शन कर रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही हमारे जनपद के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों ने अपने गुणवत्ता और रखरखाव के चलते एक–एक लाख रुपए पुरस्कार पाया। इन सभी उपलब्धियों में हमारे विभाग के सभी छोटे से लेकर बड़े कर्मचारी सम्मिलित हैं। हमारी कोशिश है कि जनपद के आखिरी व्यक्ति तक सरकार की स्वास्थ्य सेवा पहुंचे। सभी को निशुल्क और सुविधा और गुणवत्ता युक्त चिकित्सा मिले।