अपना जिला

आयुष्मान भारत के छः वर्ष पूरे, ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मऊ 23 सितंबर 2024। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परदहां पर हुआ।
इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घघाटन मुख्य अतिथि अशोक सिंह, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सदर द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर डॉ दिलीप कुमार अधीक्षक द्वारा बुके देकर एवं सुनील कुमार सिंह अपर शोध अधिकारी द्वारा माला पहनकर मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि के साथ परदहां के ब्लॉक प्रमुख राजेश कुमार एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच कर उपचारित किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 260 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच कर दवाएं दी गई इसमें से 60 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 60 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गई, मुख्य अतिथि द्वारा 12 लोगो को चश्मा वितरित किया गया।

इस शिविर में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परदहा के एचईओ विष्णु विनय, बीपीएम गुड़िया सिंह, बीसीपीएम बागीशा सिंह डॉक्टर रोली सिंह, एएनएम, सीएचओ, आशाएं एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *