CM योगी के घर पर कैबिनेट की अहम बैठक, क्या हुआ इस बैठक में जानिए?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास, लखनऊ पर कोविड-19 लॉकडाउन पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया था, और इस दौरान बैठक में शामिल सभी लोगों ने मास्क या गमछा लगाया था.
इस बैठक में कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए, आइये जान लेते हैं वो कौन से कौन से फैसले हैं जो सीएम कैबिनेट ने लिए
- हम, सभी मंत्रीगण फिर एक साथ बैठकर प्रदेश के 23 करोड़ लोगों के हित में जो भी आवश्यक कदम होंगे, उन कदमों को उठाएंगे:
- लाॅकडाउन के बारे में आगे की कार्रवाई क्या होती है, इसके लिए भारत सरकार की जो गाइड लाइन आएगी, उसका अनुपालन हम लोग उत्तर प्रदेश में करेंगे
- सभी मंत्रियों से कहा गया है कि 15 अप्रैल से अपने कार्यालयों में बैठें, सामान्य कामकाज को निपटाएं, अपने प्रभारी जनपदों में केंद्र व प्रदेश सरकार की जो गरीब कल्याणकारी योजनाएं हैं, इनकी माॅनिटरिंग करने के साथ-साथ विभागीय कार्यों को करने की व्यवस्था करें
- इसके साथ ही आगामी पर्व और त्यौहारों के लिए भी यही अपील है। जैसे 23 अप्रैल से रमजान शुरू होंगे। सभी मौलाना, मौलवी, धर्मगुरुओं से हम लोगों की अपील है कि किसी भी पर्व, त्यौहार पर सामूहिक आयोजन न हों क्योंकि यह आयोजन बीमारी और संक्रमण को बढ़ा सकते हैं
- अपने घर पर ही चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि का कार्यक्रम करें। किसी प्रकार का कोई पब्लिक आयोजन न हो। इसके बारे में अपील हर स्तर पर जारी होनी चाहिए
- 14 अप्रैल को आदरणीय बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की पावन जयंती है। इस अवसर पर सभी मंत्रियों, अधिकारियों को कहा गया है कि इस पावन अवसर पर केवल कार्यालय में अकेले ही पुष्पांजलि अर्पित करें:
- इन तिथियों पर कोई सामूहिक आयोजन नहीं होंगे। कोरोना का एक ही बचाव है- लाॅकडाउन। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हम लोग लागू करें:
- प्रदेश में जहां भी लोग 14 दिनों तक शेल्टर होम में रह चुके हैं, उनकी जांच करवाई जाए और फिर सुरक्षित 14 दिन के होम क्वारंटाइन हेतु उनको घर भेजने की व्यवस्था, हम लोग करने जा रहे हैं:
- गर्मी बढ़ने के साथ विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड क्षेत्र में जल का संकट न आने पाए, इस पर यह कमेटी कार्य करेगी और लगातार फोकस करेगी
- प्रदेश में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे, जल शक्ति मंत्री इस चीज को माॅनिटर कर रहे हैं और आगे भी सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी पेयजल का संकट न आए
- इमरजेंसी सेवाओं जैसे डायलिसिस, कीमो, रेडियोथेरेपी या फिर गम्भीर रूप से बीमार हार्ट या न्यूरो के मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी कार्य करके त्वरित रूप से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी
- डाॅक्टर, पैरामेडिकल्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन इन सभी को सुरक्षित रखते हुए कार्य करना है। इन्हें कैसे सुरक्षित रखा जाए, प्रशिक्षित किया जाए, कैसे पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट उपलब्ध कराए जाएं
- प्रदेश में इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी व निजी मेडिकल काॅलेज व हाॅस्पिटल हैं। कोरोना संक्रमण को हर हाल में रोकना है और इसके लिए मेडिकल टीम को बचाना है
- कृषि मंत्री जी की अध्यक्षता वाली कमेटी, किसानों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए कार्य करेगी। इस समय किसानों की फसलें तैयार हैं। आज के समय में 4,700 से अधिक कम्बाइंड मशीन प्रदेश में उपलब्ध कराई जा चुकी हैं:

