मऊ में छेड़खानी करने पर छात्रा ने युवक के खिलाफ लिखाई FIR

चिरैयाकोट/मऊ। नगर पंचायत के मोलनागंज वार्ड स्थित पानी टंकी के पास शुक्रवार कि अलसुबह कोचिंग पढने जा रही 16 वर्षिय छात्रा से छेडख़ानी करने के मामले मे पीडिता ने थाने मे एक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। इस बाबत पुलिस ने सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा पंजिकृत कर आरोपी कि सरगर्मी से तलाश मे जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी का थाह पता नही चल पाया था।
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासनी 16 वर्षिय छात्रा शुक्रवार कि प्रातः साढे छ बजे चिरैयाकोट बाजार मे कोचिंग पढ़ने जा रही थी। इस दौरान नगर के पानी टंकी समीप रास्ते मे नगर के युशुफाबाद मुहल्ला निवासी दिलसाद पुत्र इग्रीस अश्लिलता भरी बातें करते हुए छेड़खानी करने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गया। इस बाबत पीडिता के पिता सुरेन्द्र मौर्य कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 345(क), 323, 504, 506 व 7/5 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की।