चिरैयाकोट में दो बाइक की टक्कर में मासूम सहित चार घायल

चिरैयाकोट/मऊ। थाना क्षेत्र अन्तर्गत विद्युत हैडिल समीप शुक्रवार की दोपहर चिरैयाकोट-मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर दो बाइक के टक्कर में मासूम सहित चार घायल हो गए। जिसमें एक कि हालत गम्भीर होने पर चिरैयाकोट स्थित एक नीजि अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना कि सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाइक को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की।
गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दमोदरापुर निवासी अमन पुत्र प्रमोद यादव शुक्रवार कि अपराह्न अपनी बहन और चाची को बाइक से लेकर चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के परदेशी मोड़-सुल्तानीपुर जा रहा था।इस दौरान विद्युत उपकेंद्र समीप चिरैयाकोट-मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर एक दूसरी वाइक ने टक्कर मार दी।जिसके चलते वें अनियंत्रित होकर गिर पड़े। जिसमें चालक अमन व चाची लालती 28, गोद में आठ माह का मासूम सहित बहन अमृता घायल होता गए। जिसमें अमृता कि हालत गम्भीर होने पर चिरैयाकोट बाजार स्थित एक नीजि अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जंहा चिकित्सक ने एक पैर का टूटना और हालत गम्भीर होना बताया है।