Uncategorized

घोसी में “दारा” के दस्तक से पहले “मायावती” का स्ट्रोक, विक्रम चौहान को बनाया प्रभारी

विक्रम चौहान घोसी विधानसभा के प्रत्याशी

@ रूपेन्द्र भारती घोसी से…

घोसी/मऊ। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री दारा सिंह चौहान मंत्री पद से इस्तीफा देकर अपने लिए मुफीद जगह की तलाश कर रहे थे और घोसी से चुनावी मैदान में आने की अटकलें थी, कि बसपा सुप्रीमो मायावती उनसे एक कदम आगे निकलते हुए शानदार स्ट्रोक लगाया है।

मायावती के इस फैसले पर मऊ के बसपा जिलाध्यक्ष राजविजय ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती वह बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर मऊ जनपद के घोसी विधान सभा 354 क्षेत्र से विक्रम चौहान को बसपा का विधान सभा प्रभारी घोषित किया है। उनके इस घोषणा के साथ ही जिले में घोसी सहित अन्य विधानसभा सीटों पर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नेताओं को जातिगत समीकरण के आधार पर चौहान एवं राजभर के लिए मुफीद नजर आने वाली घोसी सीट से तात्कालिक विधायक फागू चौहान के बिहार प्रदेश का राज्यपाल मनोनीत होने के बाद से उपचुनाव में भाजपा ने विजय राजभर को टिकट देकर जीत का सेहरा अपने सर बांध लिया था।

अमरेश चंद्र पांडेय, पूर्व विधायक व मधुबन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी
बनवारी राम, कांग्रेस पार्टी के मुहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी
सुश्री राना खातून, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद मऊ व आजमगढ़ जनपद की सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी

वर्तमान विधायक विजय राजभर को भाजपा टिकट देगी या नहीं यह तो भविष्य के गर्त में है परन्तु बसपा ने चौहान समाज के साथ ही अन्य पिछड़ों के वोटों को साधने के लिए विक्रम चौहान को अपना प्रभारी घोषित किया है। विक्रम चौहान की बात करें तो विक्रम चौहान वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान के पौत्र हैं अब देखना होगा कि बालकृष्ण चौहान का अगला रुख क्या होगा। वे अपने पौत्र के लिए वोट मांगने आते हैं या फिर उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे। सूत्रों की माने तो बसपा का विधान सभा प्रभारी ही प्रत्याशी बनाया जाता है।

जबकि इसके पूर्व घोसी में आम आदमी पार्टी ने मझवारा से ज़िला पंचायत सदस्य पंकज कुमार भारती को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। जबकि भाजपा, सपा, कांग्रेस एवं कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य दलों के प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। इसके अलावा उधर कांग्रेस पार्टी की तरफ से मऊ जनपद के 2 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा हुई है जिसमें मधुबन विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडेय और मोहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित सीट से पूर्व प्रत्याशी बनवारी राम को पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतारा है। इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के स्लोगन महिला हूं लड़ सकती हूं नारे को चरितार्थ करते हुए आजमगढ़ के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से मऊ की पूर्व नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राना खातून को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव की सियासी तापमान धीरे धीरे चढ़ने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *