बिजली चेकिंग में 15 के कनेक्शन काटे गये
चिरैयाकोट/मऊ/स्थानीय नगर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को बिजली चेकिंग के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं से डेढ़ लाख रुपए जमा कराया गया तथा 15 लोगों के कनेक्शन काटे गये। साथ ही 5 उपभोक्ताओं के यहां भार क्षमता बढ़ाया गया एवं बिजली की चोरी करने के आरोप में 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। जांच टीम में उप खंड अधिकारी रानीपुर उमेशचंद्र, अधिशासी अभियन्ता अर्जुन सिंह कुशवाहा, मुन्ना लाइनमैन,दीपक सिंह, ज्वाला प्रसाद दुबे, संतोष दुबे आदि मौजूद रहे।