वारंटी व शांति भंग करने वाले कई गिरफ़्तार
चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय थाना की पुलिस ने चार वारंटियों तथा शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 8 को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार क्राइम इंस्पेक्टर महेन्द्र यादव , एस.आई. पवन कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने चार वारंटियों राजकुमार पुत्र मंगरू, सुनीता पत्नी राजकुमार तथा वंदना व मंजू पुत्रीगण राजकुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। साथ ही एस.आई. राहुल कुमार एवं एस.आई. देवेन्द्र प्रताप सिंह ने हमराहियों के साथ शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चिरैयाकोट के कृष्णा मद्धेशिया पुत्र धर्मेन्द्र मद्धेशिया, मानपुर के सनी कुमार पुत्र राजेन्द्र कन्नौजिया एवं राहुल सोनकर पुत्र चुन्नीलाल, जमीन बुढ़ान के रेयाज कुरैशी व मेराज कुरैशी पुत्रगण जहीर कुरैशी, मनाजीत के गुलाम अली पुत्र सनाउल्लाह, जमीन बुढ़ान के चामुंडा पांडेय पुत्र चंद्रमोहन पांडेय एवं कमालुद्दीनपुर के लक्ष्मण राजभर पुत्र अकलू राजभर को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।