श्रद्धालुओं ने निकाली कल़श यात्रा, मां के जयकारों की गूंज
o शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिर मे कलश स्थापना और नौ कन्याओं का पूजन
चिरैयाकोट/मऊ।नगर मनाजीत वार्ड स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर से गुरुवार को नवरात्रि पर्व प्रारम्भ के अवसर पर व्रती महिला/पुरुष श्रद्धालुओं ने बाजे से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा जलुस निकाली ।जो बाजार के वलिनगर, राजा मार्केट, तकिया मुहल्ला होते हुए प्राचीन मंदीर ‘खाकी बाबा कि कुटी’ पर पहुची।जहां स्थित तालाब से जल भरने के बाद नहर मार्ग होते हुए बड़हल पुलिया चट्टी, खरिहानी तिराह ,बाजार चौक होते हुऐ पुनः विश्वकर्मा मंदीर प्रागंण मे पहुंची।
जहां स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा के दरबार मे वेद मंत्रोच्चारण से हवन पुजन कर कलश स्थापना की।वही मंदिर परिसर मे श्रद्धालुओं द्वारा नौ कुवांरी कन्याओं का पुजन कर शारदीय नवरात्रि पूजन कि स्थापना की। इस दौरान जय माता दुर्गा कि जयकारों से समुचित वातावरण गूंजमान हो उठा।
इस सम्बंध मे श्रद्धालु राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कलश यत्रा से सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ण होती है । समाज में आपसी सौहार्द व भाईचारा की भावना का विकास होता है । कलश रूपी शक्ति को धारण करने के लिए नारियां ही उपयुक्त होती है । क्योकि देवासुर संग्राम में समुद्र मंथन के समय 14 रत्न्नो में एक रत्न अमृत कलश था ।
इस अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर अपराध निरिक्षक इंस्पेक्टर महेन्द्र यादव, एस.आई.देवेन्द्र ,पवन कुमार, महिला दरोगा तृप्ति पाण्डेय, हेड कांस्टेबल दिलिप पटेल, बृजेश यादव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अतुल गौड़,महिला कांस्टेबल ममता यादव लक्ष्मी जलुस संग भ्रमण करते रहे।