भाजपा के युवा सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

मऊ। भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक एस आर प्लाजा भुजौटी में रविवार को हुई। जिसमें युवा मोर्चा द्वारा 3 जनवरी को मऊ के आर एस पैलेस में समय 11:00 बजे होने वाले भारतीय जनता पार्टी के युवा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष हेमंत राय ने युवाओं को युवा सम्मेलन की सफलता के लिए पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम युवा इस बार पुन: योगी जी की सरकार बनाकर इतिहास रचेंगे।
इस दौरान जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, सोनू सोनकर, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह बघेल, विकास वर्मा, सोनू सिंह,मोनू पांडे, जिला मंत्री उद्देश्य पांडे, संजय राजभर,जिला मिडिया प्रभारी आशुतोष राय,सोशल मीडिया प्रभारी मोहन गुप्ता, जिला कार्यसमिति सदस्य विनीत राय आदि सभी मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा संचालन जिला महामंत्री भाजयुमो सोनू सोनकर ने किया।