अपना जिला

BJP MAU के नेताओं ने 1754 बूथों का किया सत्यापन

● बूथ सत्यापन के लिए गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से आए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिन्हा तथा क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला आए

मऊ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद के सभी सत्रह सौ चौवन बूथों का सत्यापन क्षेत्र से आई टीम द्वारा जनपद कार्यालय पर किया गया। बूथ सत्यापन के लिए गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से आए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिन्हा तथा क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला ने भाग लिया तथा अपनी गहन निगरानी में सत्यापन का कार्य पूर्ण करवाया। बूथ सत्यापन के लिए जनपद कार्यालय पर आए दिनों क्षेत्रीय पदाधिकारियों को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा अंगवस्त्र तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। साथ ही साथ डॉ0 धर्मेंद्र सिंह के पुन: क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने डॉ0 धर्मेंद्र सिंह को युवाओं का आइकोन बताते हुए कहा कि डॉ0 धर्मेंद्र सिंह के पुन: अध्यक्ष बनाए जाने से भारतीय जनता पार्टी को गोरखपुर क्षेत्र में और मजबूती मिलेगी। जनपद के समस्त उन्नीस मंडलों के तीन सौ इक्कीस सेक्टरों के अन्तर्गत सत्रह सौ चौवन बूथों की पत्रावलियों का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, आनंद प्रताप सिंह, राकेश मिश्रा, राधेश्याम सिंह, नूपुर अग्रवाल, अंजनी सिंह, महेंद्र मद्धेशिया, दीपू चौरसिया, कृष्णकांत राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *