अपना जिला

शादी का झाँसा देकर किशोरी को अगवा करने वालों को पुलिस ने दबोचा

चिरैयाकोट/मऊ। नगर के औसतपुर वार्ड स्थित नहर के पास शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर शादी का झाँसा देकर किशोरी को अगवा करने वालें अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कि है।जिनके विरुद्ध पूर्व मे पंजिकृत मुकदमा के रहते आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान भेजा।
चिरैयाकोट थाने के उप निरीक्षक बौड़म यादव कांस्टेबल राकेश सिंह, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी शुक्रवार कि प्रातः अपराधी तलाश व क्षेत्र भ्रमण देखभाल मे थे। इस दौरान मुखबिर कि सूचना पर नगर औसतपुर स्थित नहर न के पास होने की सूचना मिली सूचना मिलते हैं पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची जिसे देख अभियुक्त सूरज पुत्र मनिका उम्र 22 वर्ष निवासी सिकन्दरपुर थाना चिरैयाकोट और बाल अपचारी आनन्द उर्फ चिरागन पुत्र बेचन उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम नासिरपुर थाना चिरैयाकोट को गिरफ्तार कर लिया जो क्षेत्र से कहीं बाहर भगाने के फिराक में थे ।जिनके विरुद्ध पूर्व में पंजीकृत मुकदमा के विवेचना के तहत प्रकाश मे आये थे।जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान भेज दिया। बताते चले कि चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम नासिरपुर निवासनी अपहृत किशोरी कि मां द्वारा थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाई थी कि चिरैयाकोट नगर स्थित एक इण्टर कालेज मे पढने आई थी।परन्तु स्कूल ड्रेस मे न होने के कारण उसे स्कूल मे प्रवेश नही मिला।जिसके बाद से छात्रा गायब है।तत्पश्चात पीडिता कि मां ने थाने मे अपहृत होने कि तहरीर दी।पुलिस ने पुलिस से मुकदमा पंजीकृत का आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी जीने की रफ्तार करने में शुक्रवार को पुलिस टीम को सफलता मिल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420