अपना जिला

रानी लक्ष्मीबाई जयंती से लेकर अशफाकउल्लाह खान के बलिदान दिवस तक चलेगा आजादी का अमृत महोत्सव रथयात्रा

मऊ। अमृत महोत्सव समिति जनपद मऊ के तत्वाधान में वृहस्पतिवार को नगर के आर एस पैलेस के सभागार में 1 माह तक मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए जिला प्रचार प्रमुख भूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के शुभ अवसर से लेकर 19 दिसंबर को अशफाकउल्लाह खान के बलिदान दिवस तक, 75वें स्वतंत्रता वर्ष में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम स्वाधीनता से स्वतंत्रता के तरफ उद्देश्य लेकर होगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत महोत्सव को लेकर जनपद में कुल 10 रथ चलेंगे जिसमें से सभी 09 विकास खण्डों में एक-एक रथ जिले के एक-एक गांव में लोगों से सम्पर्क कर आजादी व बलिदानियों की महत्ता को बताएंगे। उन्होंने बताया कि जिले 400 चौराहों पर भारत माता का पूजन व वन्देमातरम का गान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय व मदरसा में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच एसेंबली के समय देश के वीर बलिदानियों के बारे में बच्चों को बताया जाएगा और वंदे मातरम् का गान कराया जाएगा।
जिला सम्पर्क प्रमुख राजेश पांडेय ने बताया कि राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं अमृत महोत्सव समिति का मुख्य उद्देश्य इस कार्यक्रम की आवाज को जन-जन तक पहुंचाना व पूरे देश में भक्ति की भावना पैदा करना है 20 नवंबर को जनपद के सभी विकास खंडों से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो सोनी धापा इण्टर कालेज के मैदान में सुबह 10 बजे इकट्ठा होगी यहां से खण्ड के लोग अपनी-अपनी रथयात्रा लेकर अपने-अपने खंड में जाएंगे। इस कार्यक्रम में मूल रूप से अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन नगर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सामूहिक वंदे मातरम के साथ किया जाएगा। जिला संयोजक प्रवीण राय ने कहा कि देश आजादी का 75 वां वर्षगांठ मना रहा है हम सभी को जन-जन तक राष्ट्रीय भावना के संचार का जाग्रत करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *