प्रेमिका को गोली मारने के बाद प्रेमी ने खुद को गोली मारी, दोनों की मौत

मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवशीपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार लिया,जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सुधाकर उर्फ मोनू 23 वर्ष पुत्र कैलाश शुक्रवार की शाम अपनी प्रेमिका वंदना 20 वर्ष पुत्री घूरा के घर पहुंचा,जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई,जिस पर प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घात उतार दिया उसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। दोनों के आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंचे, जहां घर के अंदर प्रेमी-प्रेमिका का शव पड़ा मिला। अपर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत फॉरेंसिक टीम बुलाने को कहा, सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई,जहां घटना की जाँच पड़ताल में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के अनुसार पूछताछ में लड़की की मां ने बयान दिया है कि पहले लड़के ने बंदना को गोली मारी फिर खुद को गोली मार लिया। लड़की के घर में दोनों की लाश है, फॉरेंसिक टीम आ चुकी है,जाँच की जा रही है।