अपनी जान की परवाह न कर कोरोनावायरस संक्रमण से जनता को जागरूक करने वाले पत्रकार हुए सम्मानित
■ भाजपा महिला मोर्चा चंदौली की जिला उपाध्यक्ष व जायसवाल महिला क्लब चंदौली की जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित
चकिया / चंदौली। कोरोनावायरस संक्रमण की चेन तोड़ने व जनता को जागरूक करने में महती भूमिका निभाने वाले पत्रकार बंधुओं को भाजपा महिला मोर्चा चंदौली की जिला उपाध्यक्ष व जायसवाल महिला क्लब की जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने रविवार को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में भी पत्रकार अपनी जान की परवाह न कर पूरे लगन, ऊर्जा व इमानदारी से समाचार संकलन करने का कार्य कर रहे हैं।
सही सूचना देने के लिए भी पत्रकारिता जगत के सभी सम्मानीय पत्रकार घर बैठे व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक के माध्यम से ही सही समाज में फैले विसंगतियों को दूर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है। इस दौरान पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौध रोपण पर भी जोर दिया तथा निर्भिक पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्रम व एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ पत्रकार शीतला राय, प्रेम शंकर त्रिपाठी, आशुतोष मिश्रा, विजय विश्वकर्मा, वैभव मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, केसी श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र जायसवाल, मोहन जी, मिथिलेश ठाकुर, अशोक द्विवेदी, नासीर अली एवं अशोक जायसवाल प्रमुख रहे। इस अवसर पर सिल्वर बेल्स स्कूल के डायरेक्टर प्रभात जायसवाल, प्रबंधक रमेश चंद्र भगत, सहायक डायरेक्टर सिद्धार्थ जायसवाल मौजूद रहे।


