अपना जिला

आर्य समाज मऊ में भव्य रूप से मनाया जा रहा 121वां ऋषिबोधोत्सव एवं वार्षिकोत्सव

० शोभायात्रा में ओ३म् के नारों से गूंज उठा नगर…

मऊ। आर्य समाज मऊ द्वारा आयोजित 121वें ऋषिबोधोत्सव एवं वार्षिकोत्सव का शुभारंभ वैदिक यज्ञ से किया गया। इस पावन अवसर पर डीएवी इंटर कॉलेज मऊ के प्रधानाचार्य देवभास्कर तिवारी सपत्नीक यजमान बने, जबकि ब्रह्मा का उत्तरदायित्व प्रहलाद वर्मा ने निभाया। यज्ञ में आर्य समाज के प्रधान बृजेश सिंह, मंत्री प्रशांत रत्नम सिंह, उदय प्रताप आर्य, हरिशंकर मिश्रा, सुमित राय, बब्बन प्रसाद, संतोष बरनवाल, राजेश वर्मा, अशोक राय, मदन गोपाल, वीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, सर्वेश राय, राहुल उपाध्याय, शनि प्रकाश, अरविंद आर्य, अथर्व सिंह,अर्नव सिंह,राहुल सिंह, विवेक सिंह, अरविंद तिवारी,ऋषिकेश पाण्डेय , बृजेश राय, मुनेन्द्र सिंह,सहित नगर के गणमान्य नागरिकों, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुरलीधर और अध्यापकगण, अध्यापिका बहनों एवं विद्यार्थियों ने आहुति देकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

शोभायात्रा में ओ३म् के नारों से गूंज उठा नगर…

मऊ के आर्य समाज के प्रांगण से एक विशाल शोभायात्रा अपराह्न 1:00 बजे से निकाली गई, जो मुख्य मार्ग से होते हुए रेलवे फाटक तक पहुंची। इस शोभायात्रा में दयानंद बाल विद्या मंदिर -रामपुर चकिया, दयानंद बाल विद्या मंदिर-मऊ, डीएवी इंटर कॉलेज -मऊ एवं डीएवी बालिका इंटर कॉलेज -मऊ के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों ने भाग लिया।

विद्यार्थी ओ३म् ध्वज थामे हुए पंक्तिबद्ध होकर वैदिक भजनों एवं जयघोषों के साथ नगरवासियों को वैदिक संस्कृति की झलक दिखा रहे थे। शोभायात्रा के दौरान स्वामी दयानंद सरस्वती के अमर विचारों की गूंज नगर में सुनाई दी, जिससे वातावरण भक्तिमय और प्रेरणादायक बन गया।

26 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा वार्षिकोत्सव, 1 मार्च को होगा भव्य मातृ सम्मेलन…

यह भव्य वार्षिकोत्सव 26 फरवरी से 1 मार्च तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। समापन दिवस 1 मार्च को अपराह्न 1:00 बजे से 4:00 बजे तक मातृ सम्मेलन का आयोजन होगा। इस अवसर पर आर्य समाज द्वारा संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों के उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही, उनकी माताओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतिदिन यज्ञ, भजन एवं प्रवचन से होगी आध्यात्मिक जागरूकता…

वार्षिकोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक यज्ञ, भजन एवं प्रवचन, तथा सायं 7:00 बजे से 9:30 बजे तक भजन एवं प्रवचन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में आर्य जगत के सुप्रसिद्ध विद्वान स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती जी, आचार्य सुश्रुत सामश्रमी जी एवं बहन यशोदा आर्य जी के प्रेरणादायक प्रवचन एवं सुमधुर भजन श्रवण करने का सौभाग्य मिलेगा।

नगरवासियों से सहभागिता की अपील…

आर्य समाज मऊ के मंत्री प्रशांत रत्नम सिंह ने नगरवासियों से अनुरोध किया कि वे इस सामाजिक चेतना एवं राष्ट्रीय जागरण के पावन कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और आत्मोन्नति के इस महायज्ञ में आहुति देकर सुदृढ़ समाज निर्माण में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *