घोसी में 5 बदमाशों ने टीचर को लूटा
घोसी में स्कूल जा रहे टीचर को बदमाशों ने लूट लिया…शिक्षक जब बाइक से स्कूल जा रहा था…तभी 5 बदमाशों ने टीचर को घेर लिया…और शिक्षक से 10 हजार रूपये भी लूट लिए…पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है…पुलिस ने छिनैती का मामला दर्ज बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।